जयपुर। राजस्थान युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में गुरूवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में महासभा के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा 2 लाख 51 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी को यह राशि सौंपी ।
राजस्थान युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह यादव, प्रदेश सचिव गौरव यादव व ओम प्रकाश यादव ने 50 हजार रूपये की सहायता राशि तथा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय यादव ने 31 हजार रूपये, जिलाध्यक्ष, जयपुर सुरेश यादव ने 20 हजार रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की।